मालदा। युवा मोर्चा के महासचिव और भाजपा पार्षद व उनके समर्थकों के बीच सरे आम मारपीट की घटना से मालदा के झलझलिया इलाके में सनसनी फैल गयी। तृणमूल व भाजपा के बीच इस भिड़ंत में दोनों पक्षों के कम से कम छह लोग घायल हो गए। घटना को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। घटना मालदा शहर के झलझलिया डीआरएम भवन क्षेत्र में मंगलवार सुबह हुई। बताया जा रहा है कि इस घटना में उत्तर मालदा युवा मोर्चा के महासचिव असीम सरकार और भाजपा पार्षद सुतपा मुखर्जी घायल हो गयी।
उन्हें तुरंत मदद पहुंचाते हुए मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल लाया गया। युवा मोर्चा के अध्यक्ष शुभंकर चंपती ने आरोप लगाया कि जब वे डीआरएम भवन में बात करने जा रहे थे, तभी स्थानीय तृणमूल पार्षद के गुंडों ने उन पर अचानक हमला कर दिया। घटना में इनमें से 2 घायल हो गए। दूसरी ओर, स्थानीय तृणमूल पार्षद गौतम दास ने आरोप लगाया कि वे गांव से गुंडों को लाए और उन पर हमला किया। इस घटना में उनके 4 कार्यकर्ता घायल हो गए।
जिलाधिकारी ने लिया परीक्षा केंद्रों का जायजा
मालदा। जिलाधिकारी नितिन सिंघानिया हायर सेकेंडरी परीक्षा के पहले के दिन शहर से गांव तक स्कूलों का दौरा किया। उच्च माध्यमिक परीक्षार्थियों को निर्धारित परीक्षा केंद्र पर जाने में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए मंगलवार सुबह से जिलाधिकारी ने विभिन्न क्षेत्रों में पर्यवेक्षण किया। उनके साथ जिला प्रशासन के अधिकारी थे। जिलाधिकारी ने शहर के कई विद्यालयों के परिसरों का भी दौरा किया, जहां परीक्षार्थियों की सीट ली गई थी और विभिन्न स्थितियों की जानकारी ली। विभिन्न बुनियादी ढांचे का अन्वेषण करते दिखे।