घर में घुसकर सिविक वोलेंटियर की हत्या, बमबारी

गुस्साए लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग आग जलाकर जताया विरोध  
– विधायक अब्दुल करीम चौधरी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की दी चेतावनी
– दोषियों की गिरफ्तारी की मांग में इस्लामपुर थाने के सामने प्रदर्शन

उत्तर दिनाजपुर। माटीकुंडा में बमबारी में घायल सिविक वोलेंटियर की मौत से गुस्साए लोगों ने गुरुवार को श्रीकृष्णपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 31 को जाम कर दिया। लोगों ने सड़क पर आग लगाकर विरोध प्रदर्शन के साथ ही दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है। मुख्य आरोपी सहित दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर तृणमूल कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को इस्लामपुर थाने के सामने तृणमूल का झंडा लेकर प्रदर्शन किया।

घर में घुसकर बदमाशों ने मारा बम– इस्लामपुर थाना क्षेत्र के माटीकुंडा-1 ग्राम पंचायत का दक्षिण माटीकुंडा क्षेत्र बुधवार की देर रात राजनैतिक विवाद को लेकर उत्तेजित हो उठा। विवाद के चलते इलाके में जमकर गोली बारी व बम बारी हुई। बम लगने से 30 वर्षीय सिविक वोलेंटियर शाकिब अख्तर गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पातल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उल्लेखनीय है कि बुधवार दोर रात बदमाशों ने घर में घुसकर बम फेंका, जिससे सिविक वालंटियर शाकिब अख्तर की मौत हो गई। यह घटना इस्लामपुर थाने के दक्षिण माटीकुंडा में हुई है। शिकायत इस्लामपुर ब्लॉक के माटीकुंडा-1 ग्राम पंचायत के प्रधान के खिलाफ है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार यह घटना तृणमूल के गुटीय संघर्ष के कारण हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक का भाई इस्लामपुर के तृणमूल विधायक अब्दुल करीम चौधरी के गुट का है जबकि आरोपी प्रधान तृणमूल जिलाध्यक्ष व इस्लामपुर नगरपालिका के चेयरमैन कन्हैयालाल अग्रवाल के गुट का है। दोनों गुटों में काफी समय से अनबन चल रही है। इसी विवाद के चलते प्रधान व उसका दल आधी रात में घर पर बम फेंका तो बम लगने से सिविक वोलेंटियर लहूलुहान अवस्था में गिर पड़ा। उसे तुरंत महकमा अस्पताल इस्लामपुर ले जाया गया तो चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

विधायक अब्दुल करीम चौधरी ने दी चेतावनी– उधर, खबर मिलते ही इस्लामपुर के विधायक अब्दुल करीम चौधरी अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा करने के साथ ही इस्लामपुर के पुलिस अधीक्षक पर भी जमकर निशाना साधा व तृणमूल सुप्रीमो व मुख्यमंत्री को चुनौती दी कि अगर ऐसा रहा तो वह तृणमूल छोड़कर स्वतंत्र पार्टी के रूप में चुनाव लड़ेंगे।

हालांकि अभी तक जिलाध्यक्ष या आरोपित पक्ष की ओर से कोई जवाब नहीं आया है। हालांकि इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात है। पूरी घटना को लेकर गुस्साए इलाकावासियों ने गुरुवार को सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने श्रीकृष्णपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 31 में सड़क जाम कर दी गई। मुख्य आरोपी सहित दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर तृणमूल कार्यकर्ताओं ने इस्लामपुर थाने के सामने तृणमूल का झंडा लेकर प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + 17 =