काली दास पाण्डेय : भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में क्रियाशील कलाकारों के हितार्थ 1958 से सतत अग्रसर संस्था सिने एंड टी वी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) ने पिछले दिनों जोनल मीट में अपने कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया, जिन्होंने संकट में अन्य सदस्यों को सहायता दिया और सहायता देने के क्रम में शामिल रहे, अन्य सदस्यों को खाद्य राशन और दवाएं वितरित कीं, जिन्होंने विश्वव्यापी कोरोना महामारी के समय आर्थिक शारीरिक व मानसिक परेशानियों का सामना किया। कुल 68 कोरोना योद्धाओं ने पुरस्कृत किये जाने के क्रम में जोनल टीम के सदस्यों के साथ अपने संघर्षों की कहानियां साझा कीं और बताया कि कैसे सिंटा ने अपने प्रत्येक सदस्य के माध्यम से कोरोना काल को झेलने में उनकी मदद की।
कोरोना योद्धाओं में घनश्याम श्रीवास्तव, प्रेमचंद सिंह, प्रभात कुमार पांडे, सोनिया त्रेडिया, मनोज कुमार यादव, दीपक दत्ताराम मोरे, सत्यजीत राजपूत, विवेक श्रीवास्तव, टीना घई, गोपाल कुमार वर्मा, संजू के बनर्जी, कमलेश कुमार सिंह, सुल्तान अहमद वारसी, सौरभ सुमन, लैला पांडा, अशोक चव्हाण, त्रिलोक चंद्र सिंह, पंकज कुमार, अरुण कुमार सिंह, मोहम्मद फरीद खान, रंजीत चौधरी, हेतल परमार, मनोज कुमार श्रीवास्तव, गीतांजलि मिश्रा, प्रकाश झा, बृजेश करनवाल, चयन त्रिवेदी, अक्षर सिंह, अभिजीत लहरी, कुंदन कुमार, नूपुर अलंकार, धीरज मिगलानी, श्रुति भट्टाचार्य, दिनेश पांडे, संजय भाटिया, अमित बहल, अयूब खान, अब्दुल राशिद मेहता, मनोज जोशी, दीपक काजीर केजरीवाल, जितेन मुखी, आशा पारीक, योगेश कुमार भारद्वाज, कमल सौरभ, चैताली सरकार, राज मल्होत्रा, तृप्ति दवे, जितेंद्र सिंह साबू, श्याम लाल, ललित कुमार अग्रवाल, सोनल परेश बोरखतारिया, शशिकांत नामदेव शिंदे, रौनक अली, प्रसाद लिमये, सुलेमान शेख और राजेश कनौजिया।
प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाने के क्रम में सिंटा की कार्यकारिणी सदस्य टीना घई, अयूब खान, जया भट्टाचार्य, दीपक काजीर केजरीवाल, रवि झंकल, हेतल परमार, जितेन मुखी ने भी संक्षिप्त भाषण दिया और सदस्यों को उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया। सिने एंड टी वी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विक्रम गोखले, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज जोशी, माननीय महासचिव अमित बहल ने जोनल टीम के प्रयासों की सराहना की और वीडियो कॉल के माध्यम से प्रशस्ति पत्र प्राप्तकर्ताओं को शुभकामनाएं दीं। विदित हो कि घनश्याम श्रीवास्तव जोनल संरचना के मुख्य संयोजक हैं। सिने एंड टी वी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन की जोनल संरचना के तहत आउटरीच कमेटी भी है जिसका एकमात्र उद्देश्य एक संयुक्त मंच बनाना है जिससे सिंटा के सदस्य सिंटा के अन्य सदस्यों के साथ जुड़ सकें जो एक दूसरे के करीब रहते हैं। वरिष्ठ सदस्यों के हितों पर नजर रखने के लिए नियमित रूप से उनसे मुलाकात की जाती है। कुछ सदस्य नियमित रूप से जरूरतमंद सदस्यों के पास जाते हैं।