चिरेका लेवर यूनियन की तरफ से उप महाप्रबंधक को दिया गया ज्ञापन
पारो शैवलिनी, चित्तरंजन । चित्तरंजन-रूपनारायणपुर मुख्य मार्ग पर 24नम्बर गोलम्बर के पास आज शुक्रवार को सीटू समर्थित चिरेका लेवर यूनियन की तरफ से एक सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए लेवर यूनियन के सचिव राजीव गुप्ता ने कहा कि राज्य की ममता सरकार अन्य राज्यों में जाकर केन्द्र सरकार या फिर अन्य राज्य की सरकारों की आलोचना कर रही है। लेकिन उसे अपने ही राज्य की बदहाली की तरफ ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा, चित्तरंजन तीन नम्बर के आगे रांची मोड़ से नियामतपुर न्यु मोड़ तक सड़क की हालत एकदम से जर्जर अवस्था में है। इस मार्ग से रोजाना सैकड़ो की संख्या में छोटी-बड़ी वाहनों के साथ चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना के लिए भारी-भारी मशीनों से लदी बड़ी-बड़ी बीस चकिया वाहन भी इसी जर्जर सड़क से आती-जाती हैं। जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।
बताते चलें, नियामतपुर न्यु रोड से चित्तरंजन आने वाली इस सड़क का निर्माण मुख्य रूप से चिरेका टाउनशिप में प्रवेश करने के लिए ही किया गया था। मगर आज इसकी बदहाली की तरफ ना तो चिरेका प्रशासन ही ध्यान दे रही है नाही राज्य सरकार। साथ ही, हजारों की संख्या में आज चिरेका टाउनशिप में बने रेल क्वाटरों की मरम्मत समेत इसके बरबाद हो रहे नालों तक की मरम्मत के लिए आवाज़ उठाई गई। चित्तरंजन के अजय नदी पर बने सिद्धु-कानू पुल जो गत बरसात में ध्वस्त हो गया था। उसके निर्माण कार्य को भी शीघ्र पूरा करने की आवाज़ बुलंद की गई। इस सभा को राजीव गुप्ता के अलावा चिन्मय गुहा, आर.एस. चौहान आदि ने भी संबोधित किया।