चिट फंड घोटाला : रोज वैली ग्रुप के चीफ गौतम कुंडु की पत्नी शुभ्रा गिरफ्तार

कोलकाता : रोज वैली ग्रुप के प्रमुख गौतम कुंडु की पत्नी शुभ्रा कुंडु को सीबीआई ने चिट फंड घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया है। इस बात की जानकारी सूत्रों की ओर से दी गई है। इसके साथ ही आपको बता दें कि रोज वैली ग्रुप ने हॉलिडे मेंबरशिप स्कीम के नाम पर लोगों को ज्यादा रिटर्न देने का वादा किया था। इसके जरिए रोज वैली ग्रुप ने तकरीबन 1 लाख निवेशकों को 15 हजार करोड़ से ज्यादा का चूना लगाया था।

यही नहीं, इस घोटाले को लेकर ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय की ओर से यह भी कहा गया था कि रोज वैली घोटाला शारदा पोंजी स्कैम से भी बड़ा फर्जीवाड़ा है। इसमें दो अलग-अलग स्कीमों का लालच देकर फर्जीवाड़े को अंजाम दिया गया।

गौरतलब है कि फरवरी 2019 में बंगाल में हुए सारदा और रोजवैली घोटालों की जांच के लिए सीबीआई कोलकाता के तत्कालीन पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से पूछताछ के गई थी लेकिन कोलकाता पुलिस ने तब सीबीआई की टीम को ही हिरासत में ले लिया था। इस मामले के बाद खूब हंगामा भी मचा था। इन तमाम मामलों को लेकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच आज भी तकरार देखने को मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − four =