न्यूयॉर्क : चीन के वुहान से निकले कोरोना वायरस से पूरी दुनिया तबाह है। विश्वशक्ति अमेरिका ने भी अपने घुटने टेक दिये है। अमेरिका में हर दिन कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। कोरोना की वजह से अमेरिका की चिकित्सीय व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। इस बीच चीन ने न्यूयॉर्क के लिए एक हजार वेंटिलेटर दान दिया है। राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले एक लाख से अधिक होने के कारण अधिकारी जीवन रक्षक उपकरणों की कम आपूर्ति होने से परेशान हैं। गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने कहा कि चीन की सरकार एक हजार वेंटिलेटर दान देने जा रही है। इससे पहले न्यूयॉर्क ने संघीय सरकार से 17 हजार वेंटिलेटर की आपूर्ति के आदेश दिए थे, जहां देश के लिए 10 हजार वेंटिलेटर ही स्टॉक में हैं। अमेरिका भर में जीवन रक्षक मेडिकल उपकरणों की मांग बढ़ गई है, जहां कोरोना के तीन लाख 12 हजार एक सौ से अधिक मामले सामने आए हैं।