तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 125 वें जयंती वर्ष के अवसर पर पूर्व मेदिनीपुर जिले के मेचेदा में दो दिवसीय ” शिशु किशोर उत्सव ” का आयोजन किया गया। ” कमसोमल ” के तत्वावधान में आयोजित यह उत्सव शहर के विद्यासागर लाइब्रेरी हाल में आयोजित किया गया था। यह आयोजन का पंचम वर्ष रहा। एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) की जिला समिति की सचिव अनुरूपा दास ने झंडोत्तोलन व शहीद वेदी पर माल्यार्पण किया।
पहले सत्र में शिशुओं में स्वास्थ्य चेतना कैसे विकसित हो , इस विषय पर डॉ. मेहताब अली ने व्याख्यान प्रस्तुत किया। दूसरे सत्र में आलोचना सभा व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया । इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में जीवन दास , संतोष माईती , विशिष्ट शिल्पी असित साईं , तनु श्री बैज , नीलिमा खांड़ा तथा सुदर्शन मन्ना आदि प्रमुख रहे। उत्सव के दौरान विभिन्न प्रकार की क्रीड़ा व सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित की गई। उत्सव में करीब 150 बच्चों ने भाग लिया।