कोलकाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्ष पर जबरदस्त निशाना साधा है। विरोधी खेमे पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि तीन विपक्षी राजनीतिक दल राज्य के औद्योगिक विकास में बाधा डाल रहे हैं। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि मैंने तीनों राजनीतिक दलों को एक साथ बैठकर यह कहते सुना कि वे देउचा पचमी नहीं होने देंगे। ताजपुर बंदरगाह नहीं होने देंगे। ऐसे में हम अगले 20 साल में सत्ता में नहीं आ पाएंगे। मुख्यमंत्री ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आप केंद्र में सत्ता में हैं। आप कितने रोजगार सृजित कर पाए हैं, कितने उद्योग सृजित कर पाए हैं? वहीं, वामपंथ पर हमला बोलते हुए ममता ने कहा, कि आप 30 साल से सभाएं और जुलूस निकाल रहे हैं।
आपने बंगाल की अर्थव्यवस्था को चरमरा दिया है। न खेती करते थे, न उद्योग करते थे, न रोजगार करते थे। पिछले विधानसभा वोट से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने देउचा पचमी परियोजना और ताजपुर बंदरगाह की घोषणा की थी। दूसरी और बंगाल में 108 नगर पालिकाओं के लिए हुए चुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की 102 पालिकाओं पर प्रचंड जीत से उत्साहित राज्य की मुख्यमंत्री व पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने पहाड़ के लोगों को आश्वस्त किया कि अब जल्द ही जीटीए का भी चुनाव होगा। ममता ने कहा कि दार्जिलिंग में भी हमने खाता खोला है। उत्तर बंगाल के पर्वतीय क्षेत्र के लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही अब गोरखालैंड टेरिटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन (जीटीए) का चुनाव भी होगा।