Kolkata Hindi News, कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रामनवमी के मौके पर राज्य वासियों को शुभकामनाएं तो दी है लेकिन इसके साथ ही शांति बहाली की बात कहनी नहीं भूली हैं। बुधवार सुबह उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा, रामनवमी के शुभ अवसर पर सभी को शुभकामनाएं। मैं सभी के लिए शांति, समृद्धि और विकास बनाए रखने की अपील करती हूं।
Greetings to all on the auspicious occasion of Ram Navami. I appeal to maintain peace, prosperity and development for all.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) April 17, 2024
उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से अपनी चुनावी जनसभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रामनवमी के मौके पर राज्य में दंगा भड़कने की आशंका जाहिर की है। उन्होंने खास तौर पर हिंदू समुदाय की ओर इसे लेकर इशारा किया है।
आज लोकसभा चुनाव के बीच मनाए जा रहे रामनवमी के त्योहार पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। वैसे तो कानून व्यवस्था चुनाव आयोग के हाथ में है लेकिन राज्य के हर हिस्से में शांति बहाली के लिए विशेष तौर पर निर्देश दिए गए हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।