हावड़ा। पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में उच्च मानकों की प्रतिपूर्ति करते हुए गुरु नानक पब्लिक स्कूल ने प्राइमरी सेक्शन भवन के निर्माण की ओर कदम बढ़ा दिये हैं। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वर्चुअल तौर पर गुरु नानक पब्लिक स्कूल प्राइमरी सेक्शन भवन की आधारशिला रखीं। इस कार्य के लिए उन्होंने स्कूल के प्रयास की सराहना कीं। उन्होंने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने और समाज को दिशा दिखाने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है।
शिक्षा से ही आप भविष्य में अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। स्कूल प्रबंधन के सभी अधिकारियों, शिक्षकों व बच्चों को मेरी शुभकामनाएं। इस मौके पर राज्य सरकार के गणमान्य व्यक्ति स्कूल प्रबंधन के अध्यक्ष भरपूर सिंह व अन्य लोग उपस्थित थे। बता दें कि गुरु नानक पब्लिक स्कूल, आलमपुर, हावड़ा का नया प्राइमरी सेक्शन भवन चार मंजिला भवन बनने जा रहा है।