तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : केंद्र सरकार की आर्थिक , श्रम और कृषि नीति के खिलाफ धिक्कार जताते हुए वाममोर्चा के घटक दलों की ओर से खड़गपुर तहसील के दांतन में महाजुलूस निकाला गया। खंडरूई से निकाले गए जुलूस ने साबड़ा बाजार होते हुए खाकुड़दा बाजार तक की परिक्रमा की। वापस साउड़ी पहुंच कर जुलूस समाप्त हुआ। जुलूस का नेतृत्व वरिष्ठ नेता विप्लव भट और शिशिर कुमार पात्र आदि ने किया। पथसभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान सरकार की श्रम , आर्थिक और कृषि नीतियां देश को रसातल में पहुंचाने का कार्य कर रही है। श्रमिक से लेकर किसान तक इससे परेशान हैं।
सार्वजनिक संस्थानों और उपक्रमों को निजी हाथों को बेचा जाना गंभीर चिंता का विषय है। इसकी परिणति के बारे में सोच कर भी सिहरन होती है। जो जनमत सरकार बनाती है , वो उसे बदल भी सकता है। सरकारी नीतियों के खिलाफ वाममोर्चा की ओर से आगामी 28 फरवरी को ब्रिगेड समावेश का आह्वान किया गया है। जनसमूह से इसमें अधिकाधिक संख्या में उपस्थिति की अपील की जाती है।