तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : निखिल बंग शिक्षक संघ (एबीटीए) की पश्चिम मेदिनीपुर जिला शाखा के तहत चंद्रकोना रोड क्षेत्रीय शाखा की पहल पर, एबीटीए द्वारा प्रकाशित टेस्ट पेपर शनिवार को आठ स्कूलों से चुने गए चालीस माध्यमिक परीक्षार्थियों को सौंपे गए। यही नहीं छात्रों का मुंह भी मीठा कराया गया I चंद्रकोना रोड हाई स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय शाखा अध्यक्ष स्वपन मंडल, सचिव उत्तम मन्ना, कोषाध्यक्ष भास्कर चंद्र मंडल, सह-सचिव जाकिर हुसैन खान और जयंत मारिक, उप-विभागीय नेता श्राबणी मिश्रा, शिक्षिका सबिता घोराई, मानस मा ईती, सुब्रत बनर्जी, कवि और साहित्यकार अपूर्व बनर्जी और क्षेत्र के अन्य माता-पिता और अभिभावक उपस्थित थे।
मौपर्ना लेट ने उद्घाटन संगीत प्रस्तुत किया। बता दें कि एबीटीए टेस्ट पेपर्स पिछले नौ दशकों से माध्यमिक परीक्षा की तैयारी में छात्रों का भरोसेमंद साथी रहा है। अपने संबोधन में वक्ताओं ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि उन्हें किसी बात से निराश नहीं होना चाहिए I शिक्षार्जन नौजवानों का पैशन होना चाहिए। मेधावी छात्रों को किसी भी प्रकार की आर्थिक समस्या की चिंता नहीं करनी चाहिए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।