तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : निखिल बंग शिक्षक संघ (एबीटीए) की पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत चंद्रकोणा रोड क्षेत्रीय शाखा की वार्षिक महासभा स्थानीय बिष्णुप्रिया गेस्ट हाउस में आयोजित की गई। वार्षिक आमसभा के उद्घाटन समारोह में चंद्रकोणा रोड गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने शिक्षिका सुमेधा बनर्जी के निर्देशन में समवेत संगीत प्रस्तुत किया। बैठक शुरू होने से पहले संघ के पूर्व शिक्षकों और छात्रों तथा जिला सांस्कृतिक प्रतियोगिता में सफल छात्रों को सम्मानित किया गया।
बैठक का औपचारिक उद्घाटन संगठन की मुख्यालय शाखा के सचिव श्यामल घोष ने किया। शाखा के सचिव उत्तम मन्ना ने सचिवीय रिपोर्ट प्रस्तुत की। कोषाध्यक्ष भास्कर चंद्र मंडल ने आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। बैठक की अध्यक्षता शाखा के अध्यक्ष स्वपन मंडल, चिन्मय घोष व मानस पाल ने की। सचिवीय रिपोर्ट पर चर्चा में दस प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक में सुबीर सिन्हा, सुरेश पड़िया, बिष्णुपद डे, सोनाली सिंह, विश्वजीत प्रमाणिक, टुल्टुल चौधरी, श्रावणी मिश्रा, अंकन भौमिक, फाल्गुनी भुइयां समेत अन्य शिक्षक नेता मौजूद रहे I बैठक में चंद्रकोणा रोड क्षेत्रीय शाखा के विभिन्न विद्यालयों के 71 शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे। प्रतिनिधिमंडल ने बकाया डीए के भुगतान समेत कई मांगें रखी I क्षेत्रीय शाखा के सचिव उत्तम मन्ना ने इस पर संगठन का पक्ष रखा।