Chairman of the Board of Secondary Education visited the examination centers

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष ने परीक्षा केंद्रों का किया दौरा

Kolkata Hindi News, मालदा। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष रामानुज गंगोपाध्याय ने मंगलवार को मालदा में विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा किया। सुबह परीक्षा शुरू होते ही वह  इंग्लिश बाजार स्थित रायग्राम हाई स्कूल का दौरा करने पहुंचे।

माध्यमिक विद्यालय प्रारंभ होने के दिन ही रायग्राम हाई स्कूल के परीक्षा केंद्र से प्रश्न लीक होने की शिकायत मिली थी। तीन अभ्यर्थियों की परीक्षा भी रद्द कर दी गयी है।

अंग्रेजी की परीक्षा के दूसरे दिन भी यही शिकायत सामने आई थी। आज भूगोल की परीक्षा है। परीक्षा प्रारंभ होने पर केंद्रों की सभी प्रकार की व्यवस्था की गयी थी।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष रामानुज गंगोपाध्याय ने मंगलवार को विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा किया परीक्षा केंद्रों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 5 =