डेंगू की स्थिति से निपटने के लिए नौ राज्यों में भेजे गए केंद्रीय दल

नयी दिल्ली। केंद्र सरकार ने डेंगू बुखार के बढ़ते मामलो को देखते हुए हरियाणा, उत्तरप्रदेश, तमिलनाडु समेत नौ राज्यों में केंद्रीय दल रवाना किये हैं जो संबंधित सरकारों और स्थानीय प्रशासनों को स्थिति से निपटने में मदद करेंगे। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि डेंगू के तेजी से बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुये केंद्र ने उच्चस्तरीय दल नौ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए तुरंत रवाना किए है। ये केंद्रीय दल डेंगू के प्रभावी नियंत्रण और प्रबंधन में जन स्वास्थ्य के उपायों में सहायता करेंगे।

मंत्रालय ने बताया कि यह निर्णय एक नवंबर को डेंगू के हालात की समीक्षा करने के लिये बुलाई गई बैठक के दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया के निर्देश पर लिया गया है। हरियाणा, केरल, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली तथा जम्मू एवं कश्मीर में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके अलावा मांडविया ने जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में डेंगू के मामले अधिक आ रहे हैं, वहां फौरन सहायता पहुंचाई जाने को भी कहा है। पूरे देश में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में डेंगू के कुल 1,16,991 मामले सामने आ चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty + 10 =