लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए योगी सरकार ने राज्य में 30 जून तक किसी भी सार्वजनिक सभा की अनुमति नहीं दिए जाने के निर्देश दिए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 30 जून तक किसी भी सार्वजनिक सभा की अनुमति नहीं दी जाए। स्थिति के आधार पर आगे फैसला लिया जाएगा।
ऐसे में अब यह अटकलें भी तेज हो गई हैं कि क्या सरकार 3 मई के बाद राज्य आगे लॉकडाउन को बढ़ाएगी? उत्तरप्रदेश सरकार ने महंगाई भत्ते पर रोक लगा दी है। कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को को डीए नहीं मिलेगा। कर्मचारियों को 1 जनवरी 2020 से जून 2021 तक डीए बंद रहेगा। यूपी से पहले केंद्र सरकार भी महंगाई भत्ते पर रोक लगा चुका है।
आपको बताते जाए कि उत्तर प्रदेश में शनिवार सुबह तक 1621 कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या हो गई है। इनमें से अभी तक 247 को डिस्चार्ज किए जा चुके हैं । यहां 25 लोगों की मौत हो गई है।