कोलकाता (Kolkata) : ‘दादा साहब फाल्के पुरस्कार’ की तर्ज पर अब केंद्र सरकार ने महान फिल्मकार सत्यजित राय (Satyajit Ray) प्रत्येक वर्ष पुरस्कार देने का फैसला किया है। सोमवार की शाम को कोलकाता के एक पांच तारा होटल में राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (NFDC) की ओर से आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसकी घोषणा की।
इधर सियासी गलियारे में केंद्रीय मंत्री की इस घोषणा को बंगाल विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। समारोह में बड़ी संख्या में टॉलीवुड (Tollywood) अभिनेता, अभिनेत्री से लेकर फिल्मकार और प्रायोजक तक मौजूद रहे। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने बांग्ला फिल्म उद्योग के विकास पर भी जोर दिया। माना जा रहा है कि बंगाली सेंटीमेंट को खींचने के लिए ही केंद्र ने सत्यजित राय के नाम पर पुरस्कार देने घोषणा की है। इन सबके बीच एनएफडीसी के समारोह में टॉलीवुड के सितारों की भीड़ जुटी तो अटकलों का बाजार गर्म होना लाजिमी है।