जंगल महल में वसंत महोत्सव का जश्न जारी

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : होली का पर्व संपन्न होने के बावजूद जंगल महल के विभिन्न भागों में वसंत महोत्सवों का आयोजन जारी है I स्वर्णरेखा भाषा और सांस्कृतिक प्रथाओं से जुड़ी संस्था आमारकर भाषा, आमारकार गोर्ब की पहल के तहत और संस्था की झाड़ग्राम शाखा के प्रबंधन के तहत, प्राकृतिक सौंदर्य से घिरे शालवन में स्थित ‘कुटुम बाड़ी’ में बसंत का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर विश्वजीत पाल, शाश्वती खोटिया एवं अन्य ने उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया। परिवार के सदस्यों एवं आमंत्रित कलाकारों द्वारा चर्चा, कविता पाठ, संगीत, नृत्य, हास्य प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर प्रमुख झुमुर कलाकार इंद्राणी महतो ने झुमोर संगीत प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आंचलिक एवं बांग्ला भाषा में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये I अबीर खेल, मिष्टी मुख एवं मध्याह्न भोज पारिवारिक कार्यक्रम हुआ I

कार्यक्रम में खड़गपुर आईआईटी के प्रोफेसर डॉ. भानु भूषण खाटुआ, प्रतिष्ठित शिक्षाविद् सर्वेश्वर महापात्र, कवि खगेन जाना, आशीष खोटिया, अनिमेष सिंह, असीमा दे, प्राचार्य डॉ. सिद्धार्थ मिश्रा समेत अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थेI संस्था के निदेशक मंडल की ओर से मुरलीधर बाग, विश्वजीत पाल, सुदीप कुमार खांडा, सुमन मंडल, स्वाशती खोटिया, अनिमेष सिंह, राजीव भुइयां , किशोर रक्षित, सैकत अली सा, आनंद बिशुई व अन्य उपस्थित थे I

Celebration of spring festival continues in Jangal Mahal

संस्था के झाड़ग्राम शाखा के प्रमुख सदस्य जयदेव पाणि, सदस्य शाश्वती खोटिया, सदस्य स्वर्ण शतपथी, उत्तम कुइला, कालीपद साव, अमित मंडल, रूबी साव, गौरी शंकर दे, सुधांशु शेखर पायरा, प्रशांत बाला,आनंद विशुई, असीमा दे और अन्य ने  आयोजन को सुंदर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ीI

झाड़ग्राम जिले के गोपीबल्लबपुर-1, गोपीबल्लबपुर-2, सांकराइल, नोइग्राम, झाड़ग्राम ब्लॉक के साथ-साथ दिल्ली, गुजरात के जमशेदपुर, बहरागोड़ा, झाड़ग्राम नगरपालिका क्षेत्र, मेदिनीपुर, खड़गपुर, कलाईकुंडा, केशियारी, पूर्वी मेदिनीपुर और दो सौ से अधिक अन्य क्षेत्र के सदस्य उपस्थित थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + 13 =