भवानीपुर कॉलेज द्वारा एनएसएचएम कैम्पस में मनाया नैक ग्रेड ए प्राप्ति पर सम्मान समारोह

कोलकाता। भवानीपुर एजुकेशन सोसाइटी कॉलेज को यूजीसी नैक टीम द्वारा ए ग्रेड प्राप्त होने की खुशी में कॉलेज द्वारा सम्मान समारोह मनाया। संस्थान ने अपने पचास वर्षों के बाद प्रथम बार सबके साथ मिलकर इस प्रकार का समवेत रूप से उपस्थित होकर सभी पदाधिकारियों, शिक्षक, शिक्षिकाओं, गैर शैक्षणिक कर्मचारियों, सुरक्षाकर्मियों आदि के साथ खुशी व्यक्त की जिसमें सभी का सक्रिय रूप से योगदान रहा। प्रसन्नता की बात है कि दो फरवरी को सायं 6.30 बजे से 9 बजे तक हुए इस कार्यक्रम का आयोजन एनएसएचएम नोलेज कैम्पस में किया गया जो भवानीपुर कॉलेज द्वारा अधिग्रहित किया गया है। कॉलेज के चार सौ से अधिक सदस्यों को इस खुशी के अवसर पर सजे हुए एनएसएचएम नॉलेज कैम्पस में एक शानदार पार्टी की गई।

नाश्ता और भोज का शानदार आयोजन किया गया। साथ ही नैक ए ग्रेड रैंकिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शिक्षक और शिक्षिकाओं को उत्तरीय और मोमेंटो देकर क्रमशः अध्यक्ष रजनीकांत दानी, उपाध्यक्ष मिराज डी शाह और सेक्रेटरी प्रदीप सेठ ने सम्मानित किया। एनएसएचएम नोलेज कैम्पस के प्रमोटर सिसिल एन्थनी ने स्वागत वक्तव्य देकर सभी का हार्दिक अभिनन्दन किया। अध्यक्ष रजनीकांत दानी, उपाध्यक्ष मिराज डी शाह, सेक्रेटरी प्रदीप सेठ, रेक्टर प्रो. दिलीप शाह और कॉलेज के गणमान्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में सुस्वाद भोज पार्टी की सुव्यवस्था की गई। कॉलेज से आने-जाने के लिए बसों इंतजाम रहा।

कार्यक्रम का संचालन मधुर आवाज के जादूगर अन्त्याक्षरी विशेषज्ञ रजत वैद द्वारा हुआ। अन्त्याक्षरी में सभी शिक्षकों और अतिथियों ने भाग लिया और बहुत आनंद उठाया गया। मैनेजमेंट के प्रमुख पदाधिकारियों ने अपने अलग अलग गीतों को गाया। सभी शिक्षकों को अपने साथ जोड़ा और आभार प्रकट किया। कार्यक्रम की जानकारी दी डॉ. वसुंधरा मिश्र ने।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five + 5 =