तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर के शक्ति संघ व्यायामशाला ने युवा व वृद्धों को साथ लेकर 100 वर्ष चलने का संकल्प लिया था I आज से ठीक सौ साल पहले, 1925 में, अविभाजित मेदिनीपुर जिले के मेदिनीपुर शहर के संगत बाजार में शक्ति संघ व्यायामशाला की स्थापना की गई थी।
1925 में स्थापित मेदिनीपुर संगत बाजार के शक्ति संघ व्यायामशाला ने श्री राम नवमी के अवसर पर भारत के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बंगाल के युवा खुद को वैसे ही तैयार करने में लग गये I वे हथियार चलाने का प्रशिक्षण और बम बनाने का अभ्यास करने लगे।
1902 में, प्रयास समिति ने एक क्रांतिकारी दल के रूप में अपनी शुरुआत की। चार साल बाद युगांतर दल की स्थापना हुई I
क्रांतिकारी संगठनों का मुख्य उद्देश्य न केवल हिंसक आंदोलनों का संचालन करना था, बल्कि क्रांतिकारियों का आध्यात्मिक, मानसिक, शारीरिक, नैतिक और आत्मिक विकास करना भी था। उन्हें शक्ति संघ में प्रशिक्षित किया गया था।
मेदिनीपुर के क्रांतिकारी शहीद रामकृष्ण रॉय, ब्रजकिशोर चक्रवर्ती, मृगेंद्रनाथ दत्ता नियमित रूप से इस क्लब में आते थे। शक्ति संगत व्यायामशाला का स्वामित्व धरणी दास के पास था, बाद में किशोरी मोहन दास ने इसे धरणी दास से खरीद लिया।
उस समय माना पाल, शरतचंद्र दास, अशोक चक्रवर्ती, कनाईलाल दास, गिरिधारी सेन, निकुंज बिहारी दास, बलाई दास, नकुल दास, विष्णुपद मैती सभी व्यायामागार के सक्रिय सदस्य थे।
उस युग में यह निडरता दिखाने वाले कुछ क्रांतिकारी युवाओं में से एक मदन मोहन खान स्वतंत्रता सेनानियों में से एक थे । तब से क्लब द्वारा बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाने लगीं।
विश्वश्री मनोहर आइच इस क्लब से जुड़े थे और कई बार वेललिफ्टिंग के चैंपियन अविभाजित मेदिनीपुर जिले और भारत के गौरव रत्न श्री राम प्रसाद मुखर्जी थे।
सौ साल पूरे होने पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि विद्यासागर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. प्रो. .सुशांत चक्रवर्ती और मेदिनीपुर की एमपी अभिनेत्री जून माल्या रही ।अविभाजित मेदिनीपुर जिले और भारत के गौरव रत्न श्री राम प्रसाद मुखर्जी, मेदिनीपुर कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य सत्य रंजन घोष, मेदिनीपुर नगर पालिका के मेयर सौमेन खान, बजरंगलाल अग्रवाल, संदीप सिंह, असित पाल आदि भी उपस्थित थे I
राम प्रसाद मुखर्जी ने कहा, न केवल शब्दों में बल्कि कर्म में भी, इस व्यायाम शाला की बॉडी बिल्डिंग और वेललिफ्टिंग ने कई बार अविभाजित मेदिनीपुर जिला चैंपियनशिप और टीम चैंपियनशिप जीतने की उपलब्धि दिखाई है।
उन्होंने यह भी कहा कि इस शक्तिसंघ अखाड़े की ऐतिहासिक उपलब्धि यह रही कि श्री साधन देव सीनियर नेशनल वेट लिफ्टिंग चैंपियनशिप में लाइट वेट चैंपियन बने।
मेदिनीपुर में किसी भी व्यायामशाला ने अभी तक उस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ा है। क्लब के सदस्य हरिबहादुर छेत्री, सूर्यकांत दास, संजीव भकत, तरूण दास, पिंटू साव बॉडी बिल्डिंग में बंगाल चैंपियन बने। क्लब के अध्यक्ष चंदन बोस और सचिव पिंटू साहू ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया I
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।