खड़गपुर में हर्षोल्लासपूर्वक मनी रामनवमी

अमितेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत रेल नगरी खड़गपुर समेत समस्त जंगल महल में रामनवमी बुधवार को श्रद्धा व हर्षोल्लासपूर्वक मनाई गई। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस प्रशासन को कड़ी सतर्कता बरतनी पड़ी।

हालांकि कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं थी।भीषण गर्मी के बावजूद रामनवमी को ले जंगल महल में बुधवार की सुबह से अपूर्व उत्साह का वातावरण था।

भजन कीर्तन के साथ मंदिरों में खासी भीड़ उमड़ पड़ी। शाम को शोभा यात्रा व अखाड़ा जुलूस ने अपने-अपने क्षेत्र की परिक्रमा की। हर आयोजन में महिलाओं, बच्चों व युवाओं का उत्साह देखने लायक था।

Celebrated Ram Navami with great joy in Kharagpur

विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से श्रद्धालुओं के बीच शर्बत व अन्य खाद्य पदार्थ वितरित किए गए, जिनमें अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की भी खासी भागीदारी देखी गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 5 =