अलीपुरद्वार । आखिरकार कोदालबस्ती का सीसी लाइन को पर्यटन के लिए खोल दिया गया।. सीसी लाइन का उद्घाटन वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के हाथों हुआ। इस संबंध में गौरतलब है कि मुख्यमंत्री 7 जून को जब अलीपुरद्वार आए थी तब उन्होंने कोदालबस्ती का दौरा किया था। उस समय कोदालबस्ती के निवासियों ने मुख्यमंत्री से सीसी लाइन को पर्यटकों के लिए खोलने की अपील की थी। ताकी पर्यटकों के आने से ग्रामीणों का रोजगार बढ़ सके।
ग्रामीणों के अपील पर मुख्यमंत्री ने सीसी लाइन को पर्यटन स्थल के तौर पर खोलने का वादा किया व इसके तहत जरूरी कार्रवाई करने के बाद 29 दिसंबर से इसे खोल दिया गया। इस दिन वन मंत्री ज्योतिप्रिया मल्लिक की मौजूदगी में कोदालबस्ती सीसी लाइन खोली गई थी।
वन मंत्री ने कहा कि जंगल के लिए कई योजनाएं हैं। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए जंगल और जंगल से सटे कॉटेज की संख्या बढ़ाई जाएगी और नए कॉटेज खोले जाएंगे। इसके अलावा जंगल से सटे क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाए जाएंगे।