दुर्गा पूजा के बाद मैराथन छापेमारी अभियान चलायेगी सीबीआई

कोलकाता। बंगाल में आर्थिक एवं अन्य अपराधों से जुड़े कई मामलों की जांच में जुटी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) दुर्गा पूजा के बाद राज्य में छापेमारी अभियान शुरू करने वाली है। केंद्रीय एजेंसी से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि फिलहाल दुर्गा पूजा है इसलिए धरपकड़ में कोताही बढ़ती जा रही हैं। हालांकि सूचना तंत्र बेहद मजबूत रखा गया है और टारगेट पर नजदीकी निगरानी रखी जा रही है। आवश्यकता पड़ने पर पूजा के दौरान भी छापेमारी हो सकती है लेकिन फिलहाल तथ्यों को खंगाला जा रहा है और दुर्गा पूजा बितते ही मैराथन छापेमारी अभियान शुरू कर दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि पिछले एक साल में कलकत्ता हाईकोर्ट ने सीबीआई को 12 मामलों की जांच का जिम्मा सौंपा है। ऐसे में केंद्रीय एजेंसी की सक्रियता बंगाल में दिनोंदिन तेज होती जा रही है। सीबीआई जिन बड़े मामलों की जांच कर रही है उनमें राज्य के बहुचर्चित कोयला और मवेशी तस्करी मामलों के अलावा चिटफंड से जुड़े कई मामले शामिल हैं। इसके अलावा नदिया के हांसखाली में नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म, पुरुलिया के कांग्रेस पार्षद तपन कुंडू की हत्या, बीरभूम नरसंहार, हल्दिया पोर्ट रोलिंग और चुनाव बाद हिंसा मामलों में भी दुर्गा पूजा के बाद जांच में तेजी लाई जाएगी।

इसके अलावा हाल ही में हाईकोर्ट ने हावड़ा के पर्यावरणविद तपन दत्त की 11 साल पहले हुई हत्या और कोलकाता नगर निगम के खिलाफ त्रिपुरा भवन के हिस्से में अवैध निर्माण के आरोपों की भी सीबीआई जांच के आदेश हुए हैं। इन तमाम मामलों में दुर्गा पूजा के बाद कार्रवाई देखने को मिल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × one =