Kolkata Hindi News, कोलकाता। सीबीआई की एक टीम दोबारा संदेशखाली पहुंची है। सोमवार की सुबह केंद्रीय जांच एजेंसी की तीन सदस्यीय टीम नजात थाना क्षेत्र के शिरिश्तला इलाके में दीनू मंडल नाम के शख्स के घर गई। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, शख्स ने शाहजहां शेख और उनकी टीम पर जबरन जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया था।
सोमवार को सीबीआई ने दीनू के घर जाकर जमीन से संबंधित कागजात की जांच की। बाद में, सीबीआई अधिकारी दीनू को साथ ले गए और उसकी जमीन का दौरा किया।
बशीरहाट में जमीन कब्जाने के मामले की जांच सीबीआई कर रही है। जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, दीनू ने ईमेल के जरिए उनसे शिकायत की थी। इसके बाद जांचकर्ता उस शख्स के घर गए। सीबीआई अधिकारियों के साथ केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के जवान भी थे।
उल्लेखनीय है कि 10 अप्रैल को कलकत्ता हाई कोर्ट ने आदेश दिया कि संदेशखाली के महिला उत्पीड़न और जमीन से जुड़े मामले की जांच सीबीआई करेगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।