कोलकाता। kolkata Hindi News : कोविड के इस संक्रमण काल में नारदकांड (Narad Scam) की वर्चुअल सुनवाई सीबीआई (CBI) की विशेष अदालत में की गई। सीबीआई की विशेष अदालत ने सुब्रत, फिरहाद, मदन और शोभन को अंतरिम जमानत दे दी। नारद कांड में एक बार फिर राज्य की राजनीति में हड़कंप मच गया, 2 दिग्गज मंत्रियों समेत नेताओं की गिरफ्तारी तथा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद 6 घंटे तक निजाम पैलेस स्थित CBI कार्यालय में जमी रहीं।
जमीनी स्तर के कार्यकर्ता-समर्थकों का जिलों में विरोध प्रदर्शन जारी रहा। सीबीआई की विशेष अदालत ने 50 हजार रुपए के निजी मुचलके पर फिरहाद हकीम, सुब्रत मुखर्जी, मदन मित्रा और शोभन चटर्जी अंतरिम जमानत दे दी। सीबीआई के आवेदन को खारिज कर दिया गया। 2016 में नारदा स्टिंग ऑपरेशन को लेकर बंगाल की राजनीति में कोहराम मच गया था। मैथ्यू सैमुअल ने रातों-रात सुर्खियां बटोरीं।
तृणमूल के पूर्व नेता मुकुल रॉय, अब भाजपा के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष, सुब्रत मुखर्जी, सुल्तान अहमद, सौगत रॉय, शुवेंदु अधिकारी, काकली घोष दस्तीदार, प्रसून बंद्योपाध्याय, शोभन चटर्जी, मदन मित्रा, इकबाल अहमद, फिरहाद हकीम, पुलिस अधिकारी एमएच अहमद मिर्जा को छिपे हुए कैमरों पर रिश्वत लेते देखा गया था।