सीबीआई ने अनुब्रत मंडल को जारी किया नया नोटिस

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने तृणमूल कांग्रेस बीरभूम के जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल को 14 मार्च को पशु तस्करी के मामले में जांच अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए नया नोटिस जारी किया है। संघीय एजेंसी के सूत्रों ने सोमवार को जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार, टीएमसी नेता को चौथी बार नोटिस भेजा गया है। उन्हें दक्षिण कोलकाता में निजाम पैलेस पर स्थित केन्द्रीय ब्यूरो जांच कार्यालय में 14 मार्च को सुबह 11 बजे पेश होने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि टीएमसी नेता ने अपने वकीलों के माध्यम से पहले तीन नोटिस को छोड़ दिया।

अन्य सूत्रों ने बताया कि कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश पर केन्द्रीय जांच एजेंसी पशु तस्करी मामले की जांच कर रही हैं और सीबीआई का नोटिस छोडऩे पर मंडल को अदालत की अवमानना का दोषी माना जाएगा। सूत्रों के मुताबिक कि अगर टीएमसी नेता इस नोटिस को भी छोड़ा, तो सीबीआई अगली बार कानूनी कार्रवाई करेगी। सूत्रों ने बताया कि गवाहों की पूछताछ के आधार पर मंडल को नोटिस जारी किया और पशु तस्करी के मामले में कई लोगों के बयान दर्ज किए गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × three =