खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर थैलेसीमिया हीमोफिलिया गार्जियन सोसाइटी की ओर से खड़गपुर स्थित होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में सर्वजति अस्पताल के सहयोग से शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पश्चिम मेदिनीपुर, पूर्व मेदिनीपुर और झाड़ग्राम के लगभग 200 थैलेसीमिया, हीमोफिलिया अभिभावक शामिल हुए। एक बैठक हुई जहां डॉ. अभिषेक और सर्वजाति अस्पताल के सैमसन, समिक और मानिक मंडल समेत बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में वक्ताओं ने अभिभावकों को कुछ जरूरी दिशा – निर्देश दिए। उन्होंने भविष्य में भी इसी तरह सहयोग करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही समाज ने प्रत्येक बच्चे को आई कार्ड, रिपोर्ट कार्ड, माता पिता का सदस्य कार्ड, शेष मेडिकल जांच रिपोर्ट व एक छोटा सा उपहार दिया।
साथ ही गार्जियन सोसायटी द्वारा थैलेसीमिया बच्चे अंकुश के इलाज के लिए 2000 रुपये पिता को सौंपे गए। उन्होंने कहा कि इस विभीषिका से पीड़ित परिवार खुद को अकेला ना समझें। इस जीवट संघर्ष में सोसाइटी ही नहीं समूचा समाज उनके साथ है।