Call for march on the demand of Ghatal master plan

घाटाल मास्टर प्लान की मांग पर पदयात्रा का आह्वान

खड़गपुर : पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर जिले की बाढ़ और जल निकासी समस्या के निस्तारण के लिए बहु प्रतीक्षित घाटाल मास्टर प्लान कार्यान्वयन संघर्ष समिति के आह्वान पर घाटाल योगदा सत्संग श्रीयुक्तेश्वर विद्यापीठ में रविवार को बैठक आयोजित की गई।

जिसमें न केवल घाटाल मास्टर प्लान को लागू करने की मांग की गई, बल्कि मानसून के बाद काम शुरू करने की भी मांग जोरशोर से की गई।  बैठक को समिति के संयुक्त सचिव नारायण चंद्र नायक ने संबोधित कियाI समिति की अध्यक्षता डॉ विकासचंद्र हाजरा ने की।

बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष सत्यसाधन चक्रवर्ती, संयुक्त सचिव देबाशीष मैती, कार्यालय सचिव कनाई लाल पाखिरा और अन्य भी उपस्थित थे। बैठक में 25 जुलाई (पच्चीस) को घाटाल के बरदा चौक से घड़ी मोड़ तक पदयात्रा  कार्यक्रम का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − 10 =