नयी दिल्ली। बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ने देश का 75वां बजट पेश कर दिया है। Union Budget 2023 में सबसे बड़ी राहत टैक्स स्लैब से (New Tax Slab) है। जिसे सरकार ने 5 लाख से बढाकर 7 लाख रुपए कर दिया है। यानी 7 लाख से कम इनकम पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। जबकि 9 लाख रुपये सालाना कमाने वाले व्यक्ति को आयकर के रूप में 45000 रुपये देना होगा। यानी आय का सिर्फ 5 फीसदी। वहीँ डाकघरों में बचत की सीमा को दोगुना कर दिया गया है।
बजट में उन्होंने नए टैक्स रिजीम के अलावा कई चीज़ों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाने की बात की है। उन्होंने इसे अमृतकाल का बजट कहा। वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अमृत काल का पहला बजट विकसित भारत के विराट संकल्प को पूरा करने के लिए एक मजबूत नींव का निर्माण करेगा।
क्या हुआ सस्ता?
- कैमरा लेन्स और लीथियम आयन बैटरी जैसे मोबाइल फ़ोन में लगने वाले सामान पर कस्टम ड्यूटी कम रहेगी।
- टेलीविज़न पैनल में लगने वाले सेल के कुछ पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी नहीं लगेगी।
- लैब में बनाए जाने वाले हीरे के बीज पर कस्टम ड़्यूटी कम होगी जिससे इसकी क़ीमत भी कम होगी।
- तांबे के कचरे पर लगे 2.5 फ़ीसदी के कस्टम ड्यूटी को बदला नहीं जाएगा।
- डीनेचर्ड इथाइल एल्कोहॉल से कस्टम ड्यूटी हटाया जाएगा।
- क्रूड ग्लिसिरीन पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी 7.5 से 2.5 तक घटाई जाएगी।
- समुद्र से मिलने वाले उत्पादों के व्यापार को बढ़ावा देने के लिए झींगा के लिए आयात किए जाने वाले खाद्य पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को कम किया जाएगा।
क्या हुआ महंगा?
- सिगरेट पर लगने वाले कस्टम ड्यूटी को बढ़ाकर 16 फीसदी किया जाएगा।
- सोने की ईंट से बनने वाले सामान पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी बढ़ाई जाएगी।
- चांदी महंगी होगी, इस पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को बढ़ाया जाएगा।
- किचन में लगने वाली चिमनी पर कस्टम ड्यूटी को 7.5 से बढ़ाकर 15 फीसदी किया जाएगा।