कोलकाता। पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है। मंगलवार रात भर उन्हें बाइपैप सपोर्ट पर रखा गया है। चिकित्सकों ने बुधवार सुबह बताया है कि उनके खून में हीमोग्लोबिन की मात्रा कम हो रही है जिसकी वजह से आज उन्हें रक्त चढ़ाया जाएगा। उनकी चिकित्सा में शामिल एक चिकित्सक ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि बाई पैप सपोर्ट वैकल्पिक रखा गया है। वह अब बिना सपोर्ट के भी सांस ले पा रहे हैं।
लेकिन सावधानी के लिए अभी भी सपोर्ट दिया गया है। मंगलवार और बुधवार की दरमियानी वह अच्छी तरह से सो पाए हैं। बुधवार सुबह उनके खून के नमूने लिए गए हैं और जांच की जा रही है। दोपहर 12:00 से 12:30 के बीच उनकी चिकित्सा के लिए गठित मेडिकल बोर्ड की बैठक होगी। उसी में रक्त चढ़ाने के बारे में निर्णय लिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि गत शनिवार को सांस लेने में तकलीफ के बाद 79 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री को पॉम एवेंयू स्थित उनके आवास से ग्रीन कॉरिडोर के जरिए अलीपुर के वूडलैंड अस्पताल में ले जाकर भर्ती किया गया था। आठ चिकित्सकों की टीम उनका इलाज कर रही है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल डॉक्टर सी.वी. आनंद बोस भी अस्पताल पहुंचे थे और भट्टाचार्य की सेहत की खबर ली थी।