जलपाईगुड़ी। भारत-बांग्लादेश सीमांत के समिलाबस क्षेत्र में आम लोगों के जल संकट को दूर करने के लिए बीएसएफ द्वारा पानी की टंकी का शुभ उद्घाटन किया गया। भारत-बांग्लादेश सीमा में बसे समिलाबस इलाके के लोगों की लंबे समय से चली आ रही पानी की समस्या का बीएसएफ ने समाधान किया।
कूचबिहार जिले के हल्दीबाड़ी ब्लॉक के हेमकुमारी ग्राम पंचायत अंतर्गत समिलाबस क्षेत्र में आम लोगों के जल संकट को देखते हुए बीएसएफ द्वारा इलाके में पानी की टंकी लगायी गयी। शुक्रवार को बीएसएफ की 15 वीं बटालियन की बीओपी के डिप्टी इंस्पेक्टर जेनरल सिलीगुड़ी सेक्टर के उप महानिरीक्षक निर्मल सिंह उजला ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में कमांडेंट अरुण कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत बीएसएफ आम लोगों से अच्छे संबंध बनाए रखने के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित करता है। इससे पहले बीएसएफ ने इस बीओपी में ड्राइविंग ट्रेनिंग और लर्नर लाइसेंस मुहैया कराया था।