बीएसएफ ने सीमावर्ती क्षेत्र से दुर्लभ प्रजाति के पक्षियों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया

उमेश तिवारी, कोलकाता : 153 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल की सीमा चौकी डोबिला के सतर्क जवानों ने जिला उत्तर 24 परगना, बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र में 52 दुर्लभ प्रजाति के पक्षियों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया। 14 अप्रैल, 2021 को सीमा सुरक्षा बल की खुफिया शाखा को सीमा चौकी डोबिला के सीमा क्षेत्र से पक्षियों की तस्करी होने की सूचना मिली। जिसके अनुरूप सीमा सुरक्षा बल की सीमा चौकी डोबिला के द्वारा अपने इलाके में एक विशेष घात लगाया।

तकरीबन 20:30 बजे सीमा पर घात लगाएं जवानों ने बांग्लादेश की तरफ से 5 से 6 गैर इरादतन व्यक्तियों को भारतीय सीमा में प्रवेश करते देखा। घात लगाए जवानों ने उन्हें रुकने को कहा जिसपर वे लोग केला के बगीचे का छुपाव लेकर बांग्लादेश की ओर भागने में कामयाब हो गये।

आसपास के इलाके को तलाशने के दौरान 13 प्लास्टिक के थैले जिनमें (45 कबूतर तथा 07 अमेजन तोता) पंछी मौके से बचाए गए। बचाए गए पक्षियों को सीमा चौकी डोबिला में लाया गया फिर उन्हें अलीपुर चिड़ियाघर, कोलकाता को सौंप दिया गया।

153 वी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर जवाहर सिंह नेगी ने बताया कि भारत – बांग्लादेश सीमा पर वन्यजीव की तस्करी को रोकने के लिए सीमा सुरक्षा बल कड़े कदम उठा रही है। जिस वजह से तस्करों को सीमावर्ती इलाके में अपनी गतिविधियों को अंजाम देने में मुश्किलों का अनुभव हो रहा है। उनमें से कई पकड़े जा रहे हैं और उनको अपराध करने के लिए दंडित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × three =