बृजभूषण शरण सिंह की शिकायत पीएम मोदी से की थी : विनेश फोगाट

नयी दिल्ली। पहलवान विनेश फोगाट ने दावा किया है कि 2021 टोक्यो ओलंपिक के बाद उन्होंने भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह से जुड़ी शिकायतों का ज़िक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किया था, हालांकि विनेश के मुताबिक उन्होंने इस बातचीत में कथित यौन शोषण की बात नहीं की थी। विनेश का दावा था कि प्रधानमंत्री मोदी के बाद उन्होंने खेलमंत्री को “और थोड़ा खुलकर बातें बताईं”, लेकिन बात बृजभूषण शरण सिंह तक पहुंच गई।

आरोपों पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की टिप्पणी नहीं मिल पाई, हालांकि हाल ही में उन्होंने कहा कि सरकार के लिए खेल और खिलाड़ी सरकार की प्राथमिकताएं हैं और इस बारे में वो कोई समझौता नहीं करेंगे। अनुराग ठाकुर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों की मांगों को लेकर उनसे मुलाक़ात कर चुके हैं लेकिन प्रदर्शन अभी भी जारी हैं।

इस दौरान विनेश ने जान पर खतरे का भी डर जताया। उन्होंने आरोप लगाया कि ओवरसाइट कमेटी के सदस्यों से संपर्क करना चुनौतीपूर्ण हो गया, साथ ही सवाल उठाए कि मेरीकॉम को समिति का प्रमुख बनाने से पहले उनसे पूछा क्यों नहीं गया कि क्या वो उपलब्ध हैं या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + 8 =