अब अपने संसदीय क्षेत्र में बृजभूषण 11 जून को ताकत दिखाने की कर रहे तैयारी

गोंडा। महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने नया दांव चला है। अब वह कैसरगंज संसदीय क्षेत्र के कर्नलगंज में कार्यक्रम कर अपनी ताकत दिखाने की तैयारी में जुटे हैं। वह लोगों से अपील भी कर रहे हैं।भाजपा सांसद ब्रजभूषण सिंह ने अपने ट्विटर में लिखा कि प्रिय साथियों कल 11 जून को प्रात: 9 बजे संसदीय आवास विष्णोहरपुर से तरबगंज, बेलसर, परसपुर, कर्नलगंज, वाया चौरी चौराहा होते हुए कार्यक्रम स्थल जनपद गोंडा बालपुर श्री रघुराज शरण सिंह महाविद्यालय में खत्म होगी।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 9वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित विशाल रैली जनसभा में सम्मिलित होने जाते समय जो भी समर्थक, शुभचिंतक, साथीगण, क्षेत्रवासीगण, देवतुल्य कार्यकर्ता बंधु मिलना चाहते हैं संपर्क कर मिल सकते हैं। जानकारों की मानें तो बृजभूषण सिंह इन दिनों राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर की महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे हैं।

इन प्रकरणों की दिल्ली पुलिस की जांच अभी चल रही है कि उत्तर भारत की खाप पंचायतों ने उनकी गिरफ्तारी के लिए अल्टीमेटम दे दिया है। मामले को जातीय रंग की ओर बढ़ता देख सरकार और भाजपा नेतृत्व सतर्क हो गई है। यही कारण है कि 5 जून को अयोध्या में होने वाली उनकी जन चेतना रैली को शासन-प्रशासन ने हरी झंडी नहीं दी। स्थानीय सांसद और भाजपा संगठन का एक बड़ा हिस्सा भी वहां राजनीतिक समीकरणों के प्रभावित होने की आशंका के चलते अंदरखाने इस कार्यक्रम के विरोध में पहले से ही खड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten − 7 =