Kolkata Desk : पश्चिम बंगाल में स्कूल, कॉलेज दुर्गा पूजा Durga Puja के बाद खूलेंगे, कुछ ऐसा ही संकेत बंगाल की CM ममता बनर्जी ने दिया है। बंगाल में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं। देश के अन्य राज्यों में कॉलेज और स्कूल खुलने शुरू हो गए हैं।ज्ञातव्य है कि देश के अन्य राज्यों की तरह कोरोना के कारण पश्चिम बंगाल में भी स्कूल और कॉलेज इन दिनों बंद हैं।
कोरोना के कारण इस साल माध्यमिक और उच्च माध्यमिक की परीक्षा भी आयोजित हो पाई थी। पश्चिम बंगाल की सीएम ने गुरुवार को कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर ग्लोबल एडवाइजरी कमेटी के साथ एक बैठक की। इनमें नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बिनायक बंद्योपाध्याय भी शामिल थे।
इस बैठक में कोरोना महामारी और तीसरी लहर से बचने के उपायों पर चर्चा की गई। ममता ने कहा कि पश्चिम बंगाल में फिलहाल कोरोना लगभग नियंत्रण में है और यह घटकर एक फीसदी के आसपास हो गया है। स्थिति अगर इसी प्रकार नियंत्रित रही तो दुर्गा पूजा के बाद सभी स्कूल, कॉलेज खोल दिए जाएंगे।