तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत रेल नगरी खड़गपुर के व्यवसायिक संगठन ” खड़गपुर डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन ” की महासभा गुरुवार को शहर के गोल बाजार स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित की गई।
इस अवसर पर खड़गपुर नगर पालिका की अध्यक्ष कल्याणी घोष और वरिष्ठ नेता अनिल दास सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति और संगठन के सदस्य उपस्थित थे।
अपने संबोधन में वितरकों ने कहा कि इस व्यवसाय से जुड़े लोगों की कई समस्याएं हैं। जिनका निराकरण जरूरी है I वस्तुओं को लोगों तक पहुंचाने में हमारी बड़ी भूमिका है।
समाज और प्रशासन का सहयोग मिले तो हम अपनी जिम्मेदारियां को और भी अच्छे तरीके से निभा सकेंगे। वही बड़े स्तर पर रोजगार का सृजन भी संभव हो सकेगा।
इस अवसर पर 25 सक्रिय सदस्यों का बोर्ड गठन किया गया, जिसमें सुविमल घटक, सुशांत राउत, उत्तम पोद्दार, कार्तिक जाना, गौतम भूईया, अभिजीत सेन, विजय कुमार गुप्ता, सोपान साहा, मनोज रुंगटा,
सुशील गोयल, जयंत भुइयां, रुपम मित्र, निमाई अधिकारी, सोमेन पाल, अचिंत बर्मन, आसिम सेन, वाविन देवनाथ, लक्ष्मी नारायण व शैलेश जैन शामिल है। तय हुआ कि अगली बैठक में नए पदाधिकारियों का चयन किया जाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।