ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के बीजीएम में मुद्दों पर मंथन

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर । ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन, खड़गपुर का बीजीएम विगत शनिवार को खड़गपुर के गोल बाजार में आयोजित हुआ। स्थानीय सभागार में आयोजित इस सम्मेलन में शाखा व मंडल स्तर के तमाम पदाधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित रहे। जिनमें संगठन के महासचिव एम.एन प्रसाद, जोनल सचिव पारस कुमार, मंडल सचिव यु.के. पात्र तथा शाखा सचिव बी.पी. पात्र आदि प्रमुख रहे। मुख्य अतिथि कामरेड एम.एन. प्रसाद, महासचिव एआइएलआरएसए ने अपने संबोधन में संगठन से जुड़े मुद्दों को विशेष रुप से रेखांकित करते हुए कहा कि रिक्त पदों पर बहाली अविलंब होनी चाहिए।

मुख्य वक्ता पारस कुमार व महादेव भट्टाचार्य ने भी बताया कि रनिंग स्टाफ किन विषम परिस्थितियों में कार्य करने को मजबूर हैं। सम्मेलन में एआइजीसी, आरआरइए, एटक तथा एसइआरएमसी के तमाम प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। जिनमें जोनल सांगठनिक सचिव जी.पी. यादव, मंडल सचिव राम नरेश, मंडल अध्यक्ष ए.के. चक्रवर्ती तथा शाखा सचिव गनेश कुमार आदि शामिल रहे। महत्वपूर्ण मुद्दों पर व्यापक चर्चा के साथ ही सम्मेलन में नई कार्य समिति भी गठित की गई। वहीं रविवार को खड़गपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित लाबी के पास मजदूर दिवस का पालन किया गया।c088739c-02df-4740-b221-eb8c928ef631

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + four =