तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम बंगाल में नारी शिक्षा की अलख जगाने वाले शिक्षण संस्थानों में शामिल पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर स्थित राजा नरेन्द्र लाल खान महिला महाविद्यालय (स्वशासित) एवं एनएसएस विभाग व शिक्षा विग्यान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय अंतर राष्ट्रीय विचार गोष्ठी का आयोजन वर्चुअल तरीके से किया गया। वक्ताओं ने इस विषय पर ऑनलाइन विचार रखे।
वक्ता के तौर पर बांग्लादेश के ढाका विश्वविद्यालय स्थित ” पीस एंड कनफ्लिट स्टडीज ” विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ . साबेर अहमद चौधरी विमर्श में शामिल हुए ।आलोच्य विषय पर अपने महत्वपूर्ण विचार रखने वालों में विद्यासागर विश्व विद्यालय के दर्शन एवं लाइफ वर्ल्ड विभाग के प्रधान व एनएसएस समन्वयक डॉ . तपन कुमार दे तथा विधान चंद्र कृषि विश्वविद्यालय के कृषि विस्तारित विभाग के प्राध्यापक शंकर कुमार आचार्य आदि शामिल रहे।
गोष्ठी में विमर्श का विषय ” कोरोना काल में मानवीय मूल्य बोध ” था। समूचे कार्यक्रम का संचालन कॉलेज की प्राचार्य डॉ. जयश्री लाहा ने किया। आयोजन में प्राध्यापिका देवयानी मुखोपाध्याय, निर्मल्य सिंह, सुदेष्णा राणा, पार्थ प्रतिम राय, सागेन सोरेन तथा नीलांजना चक्रवर्ती की भी सक्रिय सहभागिता रही।