ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के फाटापुकुर बी.के. पाठशाला का वार्षिक कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित

जलपाईगुड़ी। रविवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के फाटापुकुर बी.के. पाठशाला का वार्षिक कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया। आज जलपाईगुड़ी ब्रह्माकुमारी केंद्र की केंद्र प्रभारी बीके नीतू दीदी सहित केंद्र से जुड़े अन्य भाई-बहनों ने ब्रह्माकुमारी ध्वज फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राजगंज पंचायत समिति की सदस्य सारबनी धारा, स्थानीय पंचायत सदस्य सुभाष रॉय और कोलकाता से आये ब्रह्माकुमारी केंद्र के भाई-बहन उपस्थित थे।

विश्व शांति की कामना के उद्देश्य से रविवार को पूरे दिन दिव्य चर्चा सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में संस्था द्वारा ब्रह्माकुमारी केंद्र के भाई-बहनों एवं अन्य अतिथियों के लिए खिचड़ी भोग का आयोजन किया गया। फाटापुकुर मणिपुर पानीपुर अंचल के तरफ से बीके अंचिता ने बताया कि शिवरात्रि की अग्रिम तैयारी शुरू कर दी गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven + 5 =