नयी दिल्ली। रोहन बोपन्ना और दिविज शरण की जोड़ी ने फ्रेडरिक नीलसन और माइकल टोरपेगार्ड की जोड़ी को तीन सेटों के कड़े संघर्ष में शनिवार को यहां दिल्ली जिमखाना क्लब के ग्रास कोर्ट पर 6-7, 6-4, 7-6 से हराकर भारत को डेनमार्क के खिलाफ डेविस कप विश्व ग्रुप-1 के प्लेऑफ मुकाबले में 3-0 की अपराजेय बढ़त दिला दी। रामकुमार रामनाथन और युकी भाम्बरी ने कल पहले दो एकल मैच जीतकर भारत को 2-0 से आगे किया था।
बोपन्ना और शरण को आज युगल मैच जीतने के लिए अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करना पड़ा। भारतीय जोड़ी ने पहला सेट टाई ब्रेक में गंवाया लेकिन फिर वापसी करते हुए दूसरा सेट 6-4 से जीतकर मैच को निर्णायक सेट में पहुंचा दिया। निर्णायक सेट को बोपन्ना और शरण ने टाई ब्रेक में जीता। भारतीय जोड़ी ने टाई ब्रेक 7-4 से जीतकर मैच को एक घंटे 58 मिनट में समाप्त कर दिया।
Shrestha Sharad Samman Awards