कोलकाता। पश्चिम बंगाल में स्वास्थ्य कर्मियों, कोरोना योद्धाओं और विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त बुजुर्गों को कोविड-19 टीके की बूस्टर खुराक लगनी शुरू हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि एहतियात के तौर पर राज्य में कुल 22 लाख वरिष्ठ नागरिकों, 10.5 लाख स्वास्थ्य कर्मियों, 7.5 लाख कोरोना योद्धाओं और पांच लाख डॉक्टरों को बूस्टर खुराक लगनी है। अधिकारी ने बताया कि अन्य बीमारियों से ग्रस्त बुजुर्ग भी टीके की तीसरी खुराक लगवा सकेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘आज हमारी योजना कम से कम दो लाख कोरोना योद्धाओं और स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने की है। अभियान सभी टीकाकरण केन्द्रों पर चलेगा। फिलहाल हमारे पास 1.4 करोड़ खुराक हैं। आशा करते हैं कि इससे बुजुर्गों को भी बूस्टर खुराक लेने में मदद मिलेगी। ’’राज्य में कोविड के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग प्रोटोकॉल लागू करने के लिए विशेष एहतियाती कदम उठा रहा है।