काली दास पाण्डेय, मुंबई : निर्माता शिवम अग्रवाल द्वारा 2इडियट फिल्म्स के बैनर तले निर्मित फिल्म ‘ये मर्द बेचारा’ 19 नवंबर को रिलीज होने वाली है। अनूप थापा द्वारा निर्देशित इस पारिवारिक कॉमेडी फिल्म के मुख्य कलाकार अतुल श्रीवास्तव, बृजेन्द्र काला, विराज राव, माणिक चौधरी, मनुकृति पाहवा, सीमा पाहवा, सानिया नागदेव, सपना सैंड, प्रीति सिंह और महेश गहलोत आदि हैं।
इस फिल्म की पूरी कास्टिंग बॉलीवुड के चर्चित कास्टिंग डायरेक्टर अजित विश्वकर्मा ने की है। फ़िलवक्त वो इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) के मूल निवासी अजित विश्वकर्मा ने अपना फिल्मी कैरियर कास्टिंग डायरेक्टर दिनेश सोई के साथ मिलकर रश्मि शर्मा टेलीफिल्म्स प्रोडक्शन हाउस से बतौर एसोसिएट कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में किया था।
शुरुआती दौर में उन्हें दो धारावाहिक मिला ‘पिया बसंती रे’ (सोनी पल) और “तुम ऐसे ही रहना” (सोनी एंटरटेनमेंट), ‘कोड रेड’ (कलर्स) ‘भंवर’ (सोनी एंटरटेनमेंट)। काफी समय तक टेलीविज़न में काम करने के बाद इन्होने फिल्मों की तरफ अपना रुख किया और हाल ही में इनकी फ़िल्म “कबाड़ दी कॉइन” मैक्स प्लेयर पर रिलीज़ हुई है। वर्तमान समय में अजित विश्वकर्मा फिल्मों, धारावाहिकों के साथ साथ म्यूजिक वीडियो के निर्माण और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी एक्टिव रहते हैं। एक तेलुगु भाषा में बनी फिल्म ‘हाई फाइव’ बहुत जल्द ही सिने दर्शकों तक पहुंचने वाली है।