‘बॉलीवुड लीजेंड अवॉर्ड – 2022’ समारोह का आयोजन 10 दिसम्बर को

काली दास पाण्डेय, मुंबई । कृष्णा चौहान फाउंडेशन द्वारा बॉलीवुड लीजेंड अवॉर्ड – 2022 समारोह का आयोजन 10 दिसम्बर को अंधेरी (पश्चिम) मुम्बई स्थित मेयर हॉल में किया जाएगा। केसीएफ फाउंडेशन के संस्थापक व संचालक डॉ. कृष्णा चौहान ‘बॉलीवुड लीजेंड अवॉर्ड’ समारोह का भव्य आयोजन पिछले 3 वर्षों से करते चले आ रहे हैं। अब चौथे वर्ष में इस अवार्ड समारोह को बृहद व विस्तृत स्वरूप के साथ आयोजित किया जा रहा है।

इस अवार्ड समारोह में भारतीय फिल्म जगत और उसकी तरक्की में उल्लेखनीय योगदान देने वाले शख़्सियतों को ‘बॉलीवुड लीजेंड अवॉर्ड’ दे कर सम्मानित किया जाएगा। इस समारोह के बाद डॉ. कृष्णा चौहान अपनी हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘आत्मा डॉट कॉम’ की शूटिंग स्टार्ट टू फ़िनिश शेड्यूल्ड के साथ शुरू करेंगे। डॉ. कृष्णा चौहान द्वारा निर्मित व निर्देशित हिंदी अल्बम ‘ज़िक्र तेरा’ रिलीज हो चुका है।

उल्लेखनीय है कि डॉ. कृष्णा चौहान न केवल एक सफल फ़िल्म निर्देशक एवं समाज सेवक हैं बल्कि अवार्ड्स समारोह के आयोजनकर्ता के रूप में सबसे अधिक चर्चा में रहते हैं। वह केसीएफ के अंतर्गत बॉलीवुड लीजेंड अवॉर्ड, बॉलीवुड आइकोनिक एवॉर्ड, लीजेंड दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड और महात्मा गांधी रत्न अवार्ड का आयोजन पिछले कई वर्षों से करते चले आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + fifteen =