निशांत जैसी फिल्मों में काम करना चाहती है बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा मकवाना

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा मकवाना, निशांत जैसी फिल्मों में काम करना चाहती है। महिमा मकवाना ने टीवी शो ‘मोहे रंग दे’, सीआईडी, ‘आहट’, ‘मिले जब हम तुम’,’सपने सुहाने लड़कपन के’ में काम किया है। महिमा ने कई दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम किया। महिमा मकवाना ने सलमान खान प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म अंतिम से बॉलीवुड में डेब्यू किया।

महिमा मकवाना इन दिनों अपनी आने वाली वेबसीरीज शो टाइम को लेकर चर्चा में है। करण जौहर के धर्मेटिक एंटरटेनमेन्ट के बैनर तले बनी शो टाइम बॉलीवुड के पर्दे के पीछे के कई दिलचस्प किस्सों को लेकर बनायी गयी है। महिमा मकवाना ने इस शो में नवोदित कलाकार का किरदार निभाया है,जो इंडस्ट्री में कदम जमाने की कोशिश कर रही हैं, और उनका मुकाबला सुपरस्टार इमरान हाशमी के साथ है।

महिमा मकवाना ने बताया कि शो टाइम बेहद इंटरटेनिंग शो है। फिल्म में मेरा किरदार महिका नंदी का है। महिका का किरदार निभाना मेरे लिये बेहद चुनौतीपूर्ण रहा है।

शो टाइम में दिखाया गया है कि किस तरह से फिल्मी दुनिया में इनसाइडर और आउटसाइडर के बीच क्लैश चलता है।मुझे उम्मीद है कि शो टाइम दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ ही उन्हें संदेश भी देगा। महिमा मकवाना ने बताया कि उन्हें स्मिता पाटिल, शबाना आजमी, तब्बू की फिल्में बेहद पसंद है।

उन्होंने बताया कि उन्हें स्मिता पाटिल-शबाना आजमी और नसीरउद्दीन साह की फिल्म निशांत बेहद पसंद है। यदि उन्हें अवसर मिलता है वह निशांत जैसी फिल्मों में काम करना पसंद करेंगी।

शो टाइम में इमरान हाशमी, मौनी रॉय, नसीरउद्दीन साह ,श्रिया सरन, राजीव खंडेलवाल, विशाल वशिष्ठ और महिमा मकवाना,की अहम भूमिका है।

धर्मेटिक एंटरटेनमेन्ट द्वारा निर्मित, सुमित रॉय और शोरनर मिहिर देसाई द्वारा रचित एवं लिखित, इस सीरीज का निर्देशन मिहिर देसाई और अर्चित कुमार ने किया है। वेबसीरीज शोटाइम 08 मार्च 2024 को डिज्ऩी+हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

अगर आपको स्टोरी पसंद आई हो तो लाइक और फॉलो करें। जुड़े रहें हमारे साथ। धन्यवाद
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − 10 =