रक्तदान भी है राष्ट्र के प्रति योगदान

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : राष्ट्र के प्रति योगदान देने के कई तरीके हो सकते हैं । नियमित रक्तदान भी सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के तहत आता है । खड़गपुर के ट्रैफिक स्थित गोलखोली दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में यह बात वक्ताओं ने कही । भाजपा की खड़गपुर नगरपालिका वार्ड – २२ इकाई के प्रथम रक्तदान शिविर में अतिथियों ने यह उद्गार व्यक्त किए । शिविर में उपस्थित गणमान्य लोगों में अभिषेक अग्रवाल, सीएमएसस डॉ . एस . के. बेहरा , डॉ . जे . बी . साहू , श्री राव , पी . सोमनाथम , दीप सोना घोष , चरणजीत सिंह , अनु श्री बेहरा , पप्पू अटवाल , डी . सोमानंद , नंद किशोर व असित सरकार आदि शामिल रहे । शिविर में १२ यूनिट रक्तदान हुआ । आयोजकों की सराहना करते हुए वक्ताओं ने कहा कि ऐसे आयोजन नियमित रूप से होने चाहिए । जिससे ब्लड बैंकों में खून की कभी कमी न हो।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + 6 =