तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ एसोसिएशन की पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर शाखा की ओर से एसबीआई मेदिनीपुर शाखा में एक वृहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसके अलावा कोलकाता के रूबी अस्पताल के प्रतिष्ठित डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी किया गया। इन दोनों शिविरों का उद्घाटन मेदिनीपुर रामकृष्ण मठ और मिशन के सह-सचिव स्वामी जिष्णुदेबानंदजी महाराज ने किया।
इस दिन के शिविर में कुल 52 लोगों ने रक्तदान किया। इसके अलावा 35 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। दोनों कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न होने पर स्टाफ एसोसिएशन ने सभी संबंधितों को धन्यवाद दिया और बधाई दी।
अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि समाज के निर्धनतम और वंचित वर्ग के कल्याण के लिए इस तरह के कार्यक्रम नितांत आवश्यक है। समाज के हर वर्ग को चाहिए कि वह इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने का प्रयास करें। सक्रियता के हाथ बढ़ेंगे तो मदद करने वालों की कोई कमी नहीं रहेगी। स्वस्थ समाज के लिए यह अत्यंत अनिवार्य है।