जलपाईगुड़ी। आलू की उचित कीमत व बांड की कालाबाजारी की शिकायत करते हुए आलू किसानों ने सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी रोड के 73 मोड़ पर आलू गिराकर सड़क जाम कर दिया। आलू की कीमत न्यूनतम 1000 रुपये प्रति क्विंटल, आलू किसानों को कोल्ड स्टोरेज में आलू के भंडारण की गारंटी, सरकारी तौर पर किसानों से आलू खरीदना, दूसरे राज्यों में आलू के निर्यात में सरकार का हस्तक्षेप सहित कई मांगों के समर्थन में अखिल भारतीय कृषक सभा जलपाईगुड़ी द्वारा राज्य सड़क पर पथावरोध किया गया।
गुरुवार दोपहर सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी रोड के 73 मोड़ पर आलू किसानों ने सड़क पर आलू फेंक कर विरोध जताया। यह घेराबंदी कई घंटों तक चली। जिसके कारण सिलीगुड़ी -जलपाईगुड़ी मार्ग पर कई वाहनों की लंबी कतारें लग गयी। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
बहुआयामी कोल्ड स्टोरेज निर्माण सहित 7 सूत्री मांग पर ज्ञापन प्रदान
कूचबिहार। आलू की कीमत को लेकर अग्रगामी किसान सभा की कूचबिहार 2 ब्लॉक कमेटी ने आज कूचबिहार महकमाशासक के कार्यालय पर धरना दिया। सरकारी तौर पर 10 रुपये प्रति किलो की दर से आलू खरीदने की मांग की गयी। इसके साथ ही कोल्ड स्टोरेज में किराया नहीं बढ़ाने, हर ब्लॉक में तीन नये बहुआयामी कोल्ड स्टोरेज निर्माण सहित 7 सूत्री मांग पर संगठन की ओर से ज्ञापन प्रदान किया गया।