सिलीगुड़ी ट्रैफिक विभाग द्वारा कंबल वितरण एवं नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी ट्रैफिक विभाग द्वारा कंबल वितरण एवं नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के ट्रैफिक विभाग की पहल मंगलवार को भक्तिनगर ट्रैफिक कार्यालय परिसर में गरीब व जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किया गया। साथ ही नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का भी आयोजन किया गया।

इस अवसर पर पुलिस आयुक्त अखिलेश कुमार चतुर्वेदी (आईपीएस), पुलिस उपायुक्त (यातायात) अभिषेक गुप्ता (आईपीएस), अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्रीमती पूर्णिमा शेरपा (डब्ल्यूबीपीएस), सहायक पुलिस आयुक्त यातायात (पूर्व) पासंग तापगे भूटिया, प्रभारी निरीक्षक भक्तिनगर थाना अमरेश सिंह व अन्य पुलिस पदाधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित थे।

6 फीट लंबा अजगर बरामद

सिलीगुड़ी। 2 नंबर डगराम के छोटा फापरी जंगल से सटे भोलानाथ पाड़ा में सीमेंट गोदाम के अंदर से एक अजगर बरामद किया गया। मंगलवार की सुबह सीमेंट गोदाम के कर्मचारियों ने अजगर को देखा। घटना की सूचना तुरंत बैकुंठपुर के डाबग्राम वन विभाग को दी गई। वन विभाग के कर्मचारियों ने आकर घटनास्थल से अजगर को रेस्क्यू किया। वनकर्मियों ने बताया कि 6 फीट लंबा अजगर चिकित्सीय जांच के बाद बैकुंठपुर के जंगल में छोड़ा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + 18 =