Kolkata Hindi News, कूच बिहार (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लोगों को धमकी दे रही है कि अगर उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में उसे वोट नहीं दिया तो उनके घरों में केंद्रीय जांच एजेंसियों को भेज दिया जाएगा।
तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख बनर्जी ने कूच बिहार में स्थानीय लोगों, विशेषकर राजबोंगशियों को यह सुनिश्चित करने की सलाह दी कि उनके नाम मतदाता सूची में हों ताकि वह संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) से ”खुद को बचा” सकें।
बनर्जी ने यहां एक सार्वजनिक वितरण कार्यक्रम में कहा, ”भाजपा चुनाव के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है… वह लोगों को फोन करके धमकी दे रही है कि अगर उन्होंने भगवा पार्टी को वोट नहीं दिया तो प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों को उनके घर भेज दिया जाएगा।”
बंगाल की अन्य खबरें || जरूर पढ़े...
https://kolkatahindinews.com/demo/union-minister-shantanu-thakur-told-when-caa-will-be-implemented/
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने साथ ही कहा कि वह किसी विशेष भगवान की पूजा करने के भाजपा के किसी भी आदेश का पालन नहीं करेंगी।
उन्होंने कहा, ”मैं रामायण, कुरान, बाइबिल और गुरु ग्रंथ साहिब का अनुसरण करती हूं…मैं गरीब लोगों के घर जाने के बाद बाहर से आया खाना खाकर नाटक नहीं करती।”
बनर्जी ने आरोप लगाया कि केंद्र राजनीति करने के लिए लोकसभा चुनाव से पहले सीएए का मुद्दा उठा रहा है। इससे पहले, केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने सोमवार को कहा कि सीएए एक सप्ताह के भीतर देश में लागू कर दिया जाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।