कोलकाता। पश्चिम बंगाल में तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने शुक्रवार को उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी। पार्टी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ भवानीपुर विधानसभा सीट से प्रियंका टिबरीवाल को मैदान में उतारा है। प्रत्याशियों के साथ ही बीजेपी ने यहां उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी की है। बीजेपी की बंगाल में उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट में केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी का नाम है।
हरदीप सिंह के अलावा पार्टी ने स्मृति ईरानी को स्टार प्रचारक बनाया है। दिलचस्प बात है कि अप्रैल में हुए बंगाल चुनाव में बीजेपी ने कैलाश विजयवर्गीय को अहमियत दी थी। उन्हें बंगाल चुनाव का प्रभारी बनाया गया था। उनके मार्गदर्शन में ही बंगाल चुनाव लड़ा गया था। टिकट बांटने से लेकर बंगाल में चुनाव की रणनीति उन्होंने ही तय की थी। उन्हें बीजेपी ने उपचुनावों से दूर रखा है।